देहात पुलिस ने तीन दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा कर दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि पक्का बाग निवासी अरुण के प्लाट पर बनाए कमरे से 14 अगस्त की रात को चोरों ने चार सीलर बैट्री और कुछ जरूरी का सामान चोरी कर लिया था। कोटला सादात निवासी दानिश, मोनिस को गिरफ्तार किया है। जिनसे 2130 रुपये की नगदी बरामद की है।
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जिसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।