हापुड़ में कोतवाली इलाके के बुलन्दशहर रोड पर मदरसे के पास ग्वालियर से हरिद्वार जा रही बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को सड़क किनारे हटा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्वालियर डिपो की बस मथुरा से हरिद्वार जा रही थी। जैसे ही बस कोतवाली नगर क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित मदरसे के पास पहुंची तो बस का टायर फटने से अनियंत्रित हो गई। जिससे बस ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। बस और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मचने लगी। जिससे अफरा-तफरी मच गयी। बस में बैठी कुछ सावरियों ने कूद कर जान बचाई।
राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है। हादसे में घायल संदीप निवासी मैनपुरी, राधिका निवासी हापुड़, प्रीति कौशिक निवासी मेरठ व दो अन्य लोग हादसे में घायल हो गए। जिनको उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर जाकर क्रेन की सहायता से बस को हटाया गया है। घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।