हर तरफ लहराते तिरंगों के बीच जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन व जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऋषि कुमार हिंदी अकादमी डिप्टी सेक्रेटरी दिल्ली द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
विद्यालय सचिव डॉ रोहन सिंहल प्रबंधक डॉक्टर आयुष सिंघल प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक जे एम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर डॉ सुभाष गौतम ध्वजारोहण के समय मुख्य अतिथि के साथ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ऋषि कुमार हिंदी अकेडमी डिप्टी सेक्रेटरी दिल्ली को विद्यालय प्रबंधक डॉ आयुष सिंहल द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
देशभक्ति की अद्भुत भावना इस दौरान विद्यार्थियों में देखी गई। अनगिनत छोटे बड़े तिरंगा के बीच बच्चों का उत्साह देखने योग्य था। देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। माननीय राष्ट्रपति द्वारा चलाई मुहिम हर घर तिरंगा विद्यालय प्रांगण में देखने को मिली हर विद्यार्थी सम्मान सहित तिरंगे को लिए हुए कार्यक्रम में पहुंचा।
कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की जानकारी दी गई सही मायने में आजादी का तात्पर्य मुख्य अतिथि ऋषि कुमार ने नन्हे मुन्नू को समझाया।