जनपद हापुड़ में भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत हापुड़ कलेक्ट्रेट पर हुई। जिसमें किसानों की समस्या उठाई गईं।
अध्यक्षता करते हुए सुखविंद्र सिंह ने कहा कि किसानों का हापुड़ में दोनों शुगर मिल पर सिंभावली एवं बृजनाथपुर गन्ना भुगतान लगभग 300 करोड़ रुपए पिछले सीजन का बकाया है जबकि अगला सत्र शुरू होने वाला है।
इसलिए जल्द भुगतान हो, इसके लिए सरकार को जल्द फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों पर बिजली का 5000 से कम रुपये का भुगतान बकाया है, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं जबकि सरकार द्वारा आदेश जारी हुआ था कि बकाया बिल होने पर भी किसान का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।
प्रवक्ता दिनेश त्यागी ने कहा कि गोवंशों में लंपी बीमारी भयंकर रूप से फैल रही है। इसकी चिकित्सा व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए।
अवैध रूप से मिट्टी खनन बृजघाट और अन्य क्षेत्रों में लंबे स्तर पर हो रहा यदि किसान एक बुग्गी या ट्राली लाए तो उस पर कार्यवाही इसका निराकरण करें।
आवारा गौवंशो से किसानों की फसल को भारी नुक्सान उसकी भरपाई के लिए व्यवस्था की जाए। इसके अलावा अवैध शराब की ब्रिकी रोकी जाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा, बबली सिंह, गुडडू प्रधान, ज्ञानेश्वर त्यागी, सलीम, मनोज मावी व अन्य किसान व पदाधिकारी उपस्थित रहे।