जनपपद हापुड़ में अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। लेकिन, ट्रेनों का संचालन सुधारने और यात्रियों की सुविधा के लिए प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
हापुड़ रेलवे स्टेशन से रोजाना 27 जोड़ी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता है। दिल्ली मुरादाबाद लाइन और मेरठ अलीगढ़ लाइन का जंक्शन होने के कारण रोजाना स्टेशन से दो हजार से अधिक यात्री अलग अलग ट्रेनों में सफर करते हैं। स्टेशन को मुरादाबाद मंडल के मॉडल स्टेशनों में भी शामिल किया हुआ है।
अब अमृत भारत योजना स्टेशन के तहत भी स्टेशन पर करीब 16 करोड़ रुपये से जीर्णोद्धार होगा, जिसमें लिफ्ट, स्वचलित सीढिय़ा, पार्किंग, वेटिंग हॉल जैसी आधुनिक सुविधाओं का लाभ यात्रियों को दिलाया जाएगा।
इसके बाद भी स्टेशन पर किसी अन्य ट्रेन का ठहराव नहीं मिला है। ट्रेनों की लेटलतीफी और कुछ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण रेलयात्री स्टेशन पर सप्तक्रांति, सुहेलदेव, महामाना, श्रमजीवि, संपर्क क्रांति, जनसाधारण, राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर चुके हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें आर्थिक के साथ-साथ समय भी जाया करना पड़ रहा है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि ट्रेनों पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलवे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।