जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सावन के छठे सोमवार के लिए पुलिस- प्रशासन ने अमरोहा की तरफ से आवागमन करने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए आज रात से भारी वाहनों का रूट डायवर्ट होगा। वहीं रविवार की शाम से अमरोहा की तरफ से आने वाले वाले चार पहिया वाहन भी हाईवे पर नहीं चलेंगे। सोमवार की रात तक यह व्यवस्था जारी रहेगी।
सीओ यातायात स्तुति सिंह ने बताया कि सावन के छठे सोमवार में अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, बदायूं समेत अन्य जनपदों के शिवभक्त अपने शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। जिनका आगमन शुक्रवार से शुरु हो जाएगा।
कांवड़िये ब्रजघाट से शनिवार और रविवार को जल भरेंगे और अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए शनिवार की रात आठ बजे से भारी वाहनों का हाईवे पर रूट डायवर्जन किया जाएगा। इसके अलावा रविवार और सोमवार को किसी भी वाहन को क्षेत्र में हाईवे पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
दिल्ली, गाजियाबाद से अमरोहा, मुरादाबाद की तरफ को आने वाले भारी वाहन हापुड़ के सोना पेट्रोल पंप से डायवर्ट होकर बुलंदशहर की तरफ जाएंगे। वहीं मेरठ और अन्य स्थानों से आने वाले वाहन गढ़ स्याना चौपला से बुलंदशहर की तरफ को भेजे जाएंगे। शनिवार को अमरोहा की तरफ सिर्फ छोटे वाहन निकल सकेंगे।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि रविवार की शाम से सोमवार की छह बजे तक छोटे वाहनों का भी डायवर्जन रहेगा। रूट डायवर्जन को लेकर पुलिस तैनात है। शिवभक्तों की सुविधा के लिए पुलिस जगह-जगह मौजूद रहेगी। इसी भी भक्त को कोई परेशानी नहीं होगी।
सीओ यातायात स्तुति सिंह ने बताया कि हापुड़ से लेकर ब्रजघाट गंगा पुल तक रूट डायवर्जन का पालन कराने के लिए यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सभी स्थानों पर पुलिस बैरियर लगा दिए गए हैं। यदि नो एंट्री में वाहनों का प्रवेश होता पाया तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।