जनपद हापुड़ के पिलखुवा मोदीनगर बस स्टैंड की तरफ जाने वाले मार्ग पर गंदगी का ढेर लगा है। गंदगी नालियों में एकत्र हो रही है। आरोप है कि सफाई कर्मियों द्वारा तीन दिन से कूड़ा नहीं उठाया गया है।
स्थानीय निवासी रवि, विकास, निशांत, नितिन समेत अन्य ने बताया कि नालियों का कचरा यूं ही सडक़ पर लंबे समय से पड़ा है। पालिकाकर्मी कई दिन से कूड़ा उठाकर नहीं ले गए है। इससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है।
कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था न होने से नगर के चारो तरफ गंदगी और बदबू फैल रही है। जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
लोगों ने पालिका के अधिकारियों से जल्द कूड़ा उठवाकर सफाई कराने की मांग की है। जल्द समस्या का समाधान न होने पर पालिका का घेराव करने की चेतावनी दी है।
नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक दीपक शर्मा का कहना है कि कर्मियों को रोजाना कूड़ा उठाने के निर्देश दिए हुए है। अगर कूड़ा नहीं उठा है, तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।