जनपद हापुड़ में तीन माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी मेरठ रोड स्थित पंचशील कॉलोनी के पास मेरठ खर्जा रेलवे लाइन फाटक संख्या 41 पर अंडरपास निर्माण के कार्य अधर में लटका हुआ है। पिछले माह डीआरएम और डीएम के आश्वासन के बाद भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
ट्रेनों की गति बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे फाटकों को खत्म कर उनके स्थान पर अंडरपास बनाए जा रहे हैं। मेरठ-खुर्जा लाइन के फाटक संख्या 41 पर जुलाई के अंतिम सप्ताह में अंडरपास का काम शुरू हुआ था। लेकिन कुछ दिन बाद पंचशील कॉलोनी के लोगों ने अंडरपास का विरोध करते हुए कार्य बंद करा दिया।
संशोधित नक्शे के अनुसार अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर कॉलोनी के लोगों ने करीब एक माह तक धरना भी दिया। एक माह पूर्व तत्कालीन डीआरएम अजय नंदन, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कॉलोनी के लोगों को संशोधित नक्शे के अनुसार अंडरपास का निर्माण कराने का आश्वासन दिया था।
पिछले माह डीआरएम और डीएम के आश्वासन के एक माह बीत जाने के बाद भी अंडरपास का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। अंडरपास का निर्माण कार्य रुकने से स्थानीय व आवागमन वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) अनिल कुमार का कहना है कि संशोधित नक्शे को मुरादाबाद मंडल भेजा गया है।