जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल पर रविवार दोपहर एक सिरफिर ने टोल प्लाजा के एक कर्मचारी को एक कार चालक ने जानबूझकर टक्कर मार दी और गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित, जो एक गार्ड के रूप में काम करता था, ने पैदल ही कार का पीछा करने की कोशिश की थी, जब उसके ड्राइवर ने कथित तौर पर टोल का भुगतान किए बिना भागने का प्रयास कियाथा। इससे ड्राइवर परेशान हो गया, जिसने यू-टर्न लिया और कर्मचारी को कुचल दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
महाराष्ट्र के सतारा निवासी शेखर यादव टोल प्लाजा पर शिफ्ट इंचार्ज हैं। रविवार दोपहर वह प्लाजा की लेन संख्या चार पर खड़ा था। इसी बीच गाजियाबाद की ओर से ट्रक के पीछे टोल प्लाजा पर पहुंची ब्रेजा कार चालक ने बिना शुल्क दिए टोल प्लाजा को पार किया। जिस पर वहां खड़े शिफ्ट इंचार्ज ने दौड़ाकर कार का पीछा किया, लेकिन वह भाग गया।
शिफ्ट इंचार्ज प्लाजा पर उसी लाइन में हापुड़ की ओर खड़ा हो गया। इसी बीच यू टर्न लेकर विपरीत दिशा से आए चालक ने कर्मी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जान से मारने की नियत से टोल कर्मी को कुचलने का प्रयास किया। टक्कर मारकर करीब दस मीटर तक सड़क पर घसीटता रहा। इसमें टोल कर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया, कार सवार का अन्य टोल कर्मियों ने पीछा किया लेकिन, वह भागने में कामयाब रहा। बोनट में फंस जाने के कारण किसी तरह पीड़ित की जान बच गई। लेकिन कई जगह फ्रेक्चर आ गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल दहला देने वाला पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर कार की पहचान कर ली है, पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए अन्य स्थानों पर लगे कैमरे भी खंगाल रही है।
टोल प्लाजा के प्रबंधक उमेश यादव ने बताया कि शिफ्ट इंचार्ज शेखर यादव की टांग में तीन जगह फ्रैक्चर हुई है। इसके अलावा मांस कुचला गया है। गंभीर हालत में उसे रामा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया है, जहां उसकी सर्जरी होनी है।
पिलखुवा सीओ वैभव मिश्रा- ने बताया की टोल प्रबंधक दीपक कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर कार की पहचान कर ली गई है। कार नोएडा के सेक्टर-115 निवासी व्यक्ति के नाम है। चालक की शीघ्र ही गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की जा चुकी है।