हापुड़ जिले के चार ब्लॉकों में छह अंत्येष्टि स्थल बनेंगे। ग्राम पंचायतों में सुरक्षित अंत्येष्टि भूमि पर पंचायती राज विभाग बाउंड्रीवाल समेत अन्य कार्य भी कराएगा। चारों ब्लॉक से 20 गांवों से आवेदन आए हैं, प्रत्येक अंत्येष्टि स्थल पर 24.11 लाख खर्च होंगे। जिनका सत्यापन जिला स्तरीय कमेटी करेगी।
बरसात के मौसम में गांव में मौत होने के बाद ग्रामीणों को अंतिम संस्कार में परेशानी न हो तथा पर्यावरण संरक्षित किया जा सके। इसके लिए गांवों में अंत्येष्टि स्थल बनाने की कवायद है। निदेशक पंचायती राज विभाग ने सामान्य निर्वाचन पूरा होने तथा ग्राम प्रधान व समिति गठित होने के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले में छह अंत्येष्टि स्थल निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है।
बहरहाल, 20 गांवों से प्रस्ताव मिले हैं, जिनका परीक्षण कर मानकों को पूरा करने वाली ग्राम पंचायत को धनराशि आवंटित कर ग्राम पंचायत की निगरानी में सुरक्षित भूमि पर अंत्येष्टि स्थल की बाउंड्रीवॉल, टिन शेड, पेयजल, प्रसाधन व अन्य सुविधाओं का निर्माण करते हुए ग्राम पंचायत को हैंडओवर किया जाएगा।
डीपीआरओ वीरेंद्र सिंह- ने बताया की छह गांवों में अंत्येष्टि स्थल बनाए जाने हैं। इसके लिए 20 ग्राम पंचायतों के आवेदन मिले हैं। जिला स्तरीय कमेटी आवेदनों का सत्यापन करेगी, इसके बाद प्रस्ताव शासन में भेजा जाएगा। एक अंत्येष्टि स्थल बनाने में 24.11 लाख रुपये खर्च होंगे। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।