जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में नवनिर्वाचित छात्र परिषद संघ का गठन किया गया। इसमें स्कूल के हेड बॉय, हेड गर्ल, वॉइस हेड ब्वॉय, वॉइस हेड गर्ल, डिसिप्लिन इंचार्ज आदि कप्तान नियुक्त किए गए ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार एसएचओ थाना हाफिजपुर रहे। कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना व सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि अनिल कुमार एस एचओ, विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक, प्रबंधक डॉ आयुष सिंघल, सचिव डॉक्टर रोहन सिंघल ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय प्रबन्धक डॉ आयुष सिंगल ने आए हुए मुख्य अतिथि अनिल कुमार जी एस एचओ हाफिजपुर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। विद्यालय में नियुक्त सभी उपाधियों के लिए विद्यार्थियों को प्रतिज्ञा दिलाई गई तथा उनके माता-पिता के सामने उन्हें उनका कार्यभार सौंपा गया।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि वे कार्यभार का निर्वाहन उचित रूप से करना सीखेंगे, तो वे भविष्य में एक अच्छे नेता साबित होंगे। विद्यालय में हेड ब्वॉय हेड गर्ल के लिए एलेक्स इकबाल व जीया का चयन किया गया। वॉइस हेड ब्वॉय वॉइस हेड गर्ल के लिए ओम बिंदोरी तथा तन्वी त्यागी का चयन किया गया। डिसिप्लिन इंचार्ज के पद पर ऋषभ शर्मा व जसलीन कौर का चयन हुआ।
स्पोर्ट्स कैप्टन रूद्र प्रताप तथा वाइफ स्पोर्ट्स कैप्टन दीपांशी सिवाल रहे। कल्चरल सेक्रेट्री के पद पर अंजस चौधरी व गरिमा सिंह का चयन हुआ। पेशन के हाउस कैप्टन व वाइस हाउस कैप्टन क्रमशः हर्ष तथा शिजा नियुक्त हुए। ऑपटमिज्म के हाउस कैप्टन तथा वाइस हाउस कैप्टन अर्जुन वर्मा तथा सुनोबिया सोहेल नियुक्त हुए। विस्जडम के हाउस कैप्टन जतिन सिंह वाइट हाउस कैप्टन काजल सिरोही नियुक्त किए गए। हारमोनी के हाउस कैप्टन प्रिंस यादव तथा वाइट हाउस कैप्टन आकांक्षा बाजपाई नियुक्त हुई।
विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर निधि मलिक ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यभार सुचारू रूप से निभाने की सलाह दी कार्यक्रम के अंत में सभी माता-पिता को उनके बच्चों को मिलने वाले पदों के लिए शुभकामनाएं दी गई।