हापुड़ में बिजली कटौती व लो वोल्टेज के कारण सिकंदरगेट स्थित ओवरहेड टैंक से हजारों घरों में पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। टंकी परिसर में खड़ा जनरेटर भी डीजल की आपूर्ति न मिलने के कारण शोपीस बना हुआ है।
बढ़ती गर्मी के साथ पेयजल की किल्लत भी बढ़ती हुई नजर आ रही है इससे आमजन परेशान है। पिछले कई दिनों से पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान है। वहीं गर्मी के दिनों में नगर के सिकंदरगेट स्थित ओवरहेड टैंक पर भी बिजली संकट के कारण सिकंदरगेट, शाह बिलाल मस्जिद, कमेला रोड, भंडा पट्टी के हजारों घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। पिछले चार दिन से परेशान लोग बुधवार को सिकंदर गेट स्थित पानी की टंकी के पास पहुंचे तो उन्हें वहां ताला लगा मिला।
हालांकि, थोड़ी सूचना मिलने पर कर्मचारी मौके पर पहुंचा और बताया कि लो वोल्टेज के कारण मोटर पंप काम नहीं कर रहा है। नगर पालिका द्वारा डीजल आपूर्ति न करने के कारण जनरेटर भी नहीं चल रहा है। पानी की किल्लत से दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। लोगों ने जल्द समस्या के समधान की मांग की है।
जलकल विभाग के अवर अभियंता राजदीप धर्मा का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। अगर इस प्रकार की समस्या है तो उसे तुरंत दूर कराया जाएगा।