जनपद हापुड़ में स्वतंत्रता दिवस पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में पौधरोपण कर अमृत वाटिका विकसित की जाएंगी। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में मोदी सरकार शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में कुछ अलग करने का सोच रही है। आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए केंद्र सरकार ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू करने जा रही है।
इस कार्यक्रम के तहत देशभर में गांवों से लेकर शहरों तक कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में लाखों गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और वीरांगनाओं के नाम की पट्टिकाएं लगाई जाएंगी और उनके परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत स्तर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में एक स्थान चिन्हित कर 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका विकसित की जाएगी। इसके साथ ही शहीद स्मारक स्थलों पर एकत्रित होकर पंच प्रण शपथ ली जाएगी।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, थल सेना, जल सेना व वायु सेना, केंद्रीय पुलिस बल, राज्य पुलिस के शहीदों के परिवारजनों का सम्मान होगा। ब्लॉक स्तर, नगर पालिका स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत एकत्रित की गयी मिट्टी का कलश लेकर युवा मंगलदल, महिला मंगलदल, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट गाईड, एनसीसी व अन्य संस्थाओं के युवा मिट्टी लेकर अपने अपने ब्लॉक पर एकत्रित होंगे। 9 से 15 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित होंगे।