जनपद हापुड़ जिले में ठेला लगाने पर विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने निकल कर आई है। विवाद में एक दूसरे पर धारदार हथियार एवं लाठी-डंडों से हमला किया। जिसमे दो भाई घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कन्हैयापुरी में किराए पर रहने वाले सुनील यादव और उनके भाई जंग बहादुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला भगवानपुरी के बाहर नान का ठेला लगाते हैं। बृहस्पतिवार को भी ठेला लगाने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान वहां चाय- परांठा का ठेला लगाने वालों से उनकी कहासुनी हो गई।
मामला बढ़ा तो जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार भी चले। इससे लोगों में भगदड़ मच गई, जंगबहादुर के शरीर में कई स्थानों पर चाकू मारा गया। सुनील यादव को भी गंभीर चोट आई हैं। दो सगे भाइयों को धारदार हथियार से घायल कर दिया गया, जिन्हें किसी तरह लोगों ने दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है।
एएसपी मुकेश मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस तरह माहौल बिगाड़ने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।