जनपद हापुड़ में 21 लाख लोगों की स्वास्थ्य संबंधी कुंडली अब एक क्लिक पर खुलेगी। आयुष्मान भारत डिजिटल आईडी (आभा) की शुरूआत हो चुकी है।
मरीजों को अब रिकॉर्ड संभालने की जरूरत नहीं होगी, अपनी आईडी बताकर वह देश के किसी भी चिकित्सक से परामर्श ले सकेंगे। आभा आईडी में नंबर भी पंजीकृत होगा, जब कोई चिकित्सक या मेडिकल स्टोर आईडी खोलेगा तो उसे ओटीपी की जरूरत होगी ।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) जिले में लागू कर दिया गया है। सीएमओ ने चिकित्सा सेवा से जुड़े समस्त अस्पताल, लैब, मेडिकल स्टोर, ब्लड बैंकों को पत्र जारी कर, पंजीकरण कराने के आदेश दिए हैं, इसका कार्य लगभग 20 फीसदी पूरा कर लिया गया है।
मिशन में मुख्य बात यह है कि जिले के हर व्यक्ति की आभा आईडी तैयार की जाएगी। किसी भी जन सेवा केंद्र से आईडी बनवाई जा सकती है, जिसे मोबाइल में एप के जरिए डाउनलोड किया जा सकेगा।
जिस भी अस्पताल में मरीज का उपचार होगा, चिकित्सक उसकी बीमारी से जुड़ी जानकारी और दवाओं का ब्योरा आईडी पर ही चढ़ाएंगे।
मरीज को दवा की जरूरत होगी तो मेडिकल स्टोर पर पर्चा दिखाने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ आईडी नंबर बताकर ही दवा ली जा सकेगी।
मरीज को बीमारी संबंधी रिकॉर्ड को लेकर नहीं भटकना पड़ेगा, सिर्फ आईडी नंबर ही पर्याप्त होगा। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए जागरूकता के कार्यक्रम भी चलाएगा।