जनपद हापुड़ में मोहल्ला रफीकनगर में दो करोड़ रुपये की लागत से डाली गई सीवर लाइन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। क्योंकि अनदेखी के कारण जगह-जगह मैनहोल टूट गए हैं या चौक हो गए हैं। कनेक्शन लाइन भी टूट चुकी है, जिससे लोगों को दुर्गंध के बीच रहना पड़ रहा है। इस संबंध में सभासदों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग उठाई है।
वार्ड के सभासद मुकेश कुमार ने बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व करीब दो करोड़ रुपये खर्च कर सीवर लाइन डाली गई थी। लेकिन इसकी अनदेखी के कारण पिछले कई माह से जगह-जगह सीवर लाइन मैनहोल के ढक्कन टूट गए हैं या गायब हो चुके हैं। जिसके चलते मैनहोल भी गंदगी के कारण ठप हो चुके हैं। मैनहोल पर या तो ढक्कन ही नहीं है और यदि ढक्कन है तो वह टूटा है। ऐसे में कभी भी राहगीरों के साथ बड़ा हादसा हो सकता है।
विभाग द्वारा घरों में सीवर कनेक्शन देने के लिए घटिया पाइपों का प्रयोग किया गया, जिस कारण अनेक घरों के पाइप कनेक्शन टूट गए हैं। नगर पालिका अधिकारियों से इस संबंध में कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। पालिका की अनदेखी के कारण लोग दुर्गंध के बीच रहने को मजबूर हैं और मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से बीमारी का खतरा बढ़ रहा है।
इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को ज्ञापन सौंपकर लोगों की समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में सभासद रिजवान कुरैशी, डॉ. मुशीर, नदीम शामिल रहे।