ऑपरेशन पटाखा के तहत बुधवार को पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के निर्देशन में यातायात प्रभारी छविराम द्वारा ऑपरेशन पटाखा चलाया गया। जिसमें 32 बुलेट मोटरसाईकिल पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा उन सभी मोटरसाईकिलों को यातायात कार्यालय लाया गया।
क्षेत्र में इन दिनों बुलेट बाइक से पटाखे बजाकर आमजन को परेशान करने का सिलसिला चल रहा है। आए दिन पुलिस प्रशासन को बुलेट के पटाखे बजाने वालों की शिकायत की जाती है। मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही बुलेट बाइक चालक मौके से फरार हो जाते हैं।
पुलिस को कई बुजुर्ग और बीमार लोगों की शिकायत मिली हैं कि सड़कों पर चलते समय बुलेट मोटरसाइकिल सवार अचानक साइलेंसर से पटाखे बजाते हैं, इससे हार्ट मरीजों और बीमार लोगों की धड़कने बढ़ जाती हैं।
इन सभी बुलेट मोटरसाईकिलों के पटाखा छोड़ने वाले साइलेंसरों को मैकेनिक द्वारा उतरवाकर मानक के अनुकूल साइलेंसर मौके पर लगवाये गये सभी मोटर साइकिल चालकों को भविष्य में पुन पटाखा छोड़ने वाले साइलेंसर न लगाने के सम्बन्ध में सख्त हिदायत दी गयी तथा यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा सम्बंधी नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया।