जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक स्कूल बस में डग्गामार वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि बच्चों को कोई चोट नहीं आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
सोमवार को बाबूगढ़ स्थित की एक बस से पढ़ने वाले नौनिहाल स्कूल जा रहे थे। जैसे ही बस स्याना रोड पर पहुंची तो सामने से आ रहे एक डग्गामार वाहन से उसे टक्कर मार दी। बस में करीब 12 बच्चे सवार थे। जिससे देख बच्चें डर गए। बच्चों में चीख पुकार मच गई।
मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और बच्चों को बस से बाहर निकाला। गनीमत रही कि बच्चों को किसी प्रकार की कोई गंभीर चोट नहीं लगी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन आरोपी वाहन चालक वाहन समेत फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।