जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर गांव अक्खापुर के किसानों को सोमवार की रात हशपुर मार्ग पर एक तेंदुआ दिखाई दिया। किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं वन विभाग गांव में तेंदुआ न होने का दावा कर रहा है।
गांव अक्खापुर निवासी अमन ने बताया कि गांव हशुपुर को जाने वाले मार्ग पर सोमवार की रात सड़क पर तेंदुआ देखा गया है। जो वाहन की रोशनी को देख रास्ते से हटकर तुरंत जंगल की तरफ भाग निकला। तेंदुआ दिखने के बाद गांव वालों में डर का माहौल है। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है, लेकिन कोई जांच नहीं करा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि करीब दो माह पहले भी गांव के जंगल समेत पड़ोसी गांवों में तेंदुआ देखा गया था। लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम तलाश नहीं कर पा रही है। वहां लोगों में दहशत का माहौल पसर गया। जिससे लोगों को खेतों पर जाने में भी खतरा लग रहा है।
वनक्षेत्राधिकरी करन सिंह का कहना है कि टीम को भेजकर कई बार तलाश कराई है, तेंदुआ नहीं मिला है। उसके बावजूद भी जंगल में टीम द्वारा लगातार गश्त कराई जा रही है।