जनपद हापुड़ में बरेली से भुज के बीच चलने वाली बरेली भुज एक्सप्रेस व आला हजरत एक्सप्रेस से रेलवे ने दो-दो जनरल कोच हटाकर उनके स्थान पर थर्ड एसी कोच बढ़ा दिए हैं। इससे जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों की समस्या बढ़ गई है या फिर थर्ड एसी में सफर कर उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।
बरेली भुज एक्सप्रेस का संचालन अप में मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और डाउन में बुध, बृहस्पतिवार और शनिवार को होता है। जबकि आला हजरत एक्सप्रेस का संचालन अप में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार और डाउन में सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को होता है।
हापुड़ से सैकड़ों यात्री दोनों ट्रेनों में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के लिए सफर करते हैं। दोनों ट्रेनों से दो-दो जनरल कोच कम कर दिए गए हैं और उनके स्थान पर थर्ड एसी कोच लगाए गए हैं। अब इन ट्रेनों में सिर्फ दो जनरल कोच रहेंगे। इससे पहले भी अवध असम एक्सप्रेस, कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों में भी जनरल कोच हटाकर उनके स्थान पर थर्ड एसी कोच लगाए गए हैं।
देशभर में रोजाना लोग ट्रेन से सफर करते हैं, यातायात का सस्ता साधन होने की वजह से यहां यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। कई बार तो जनरल डिब्बा इतना भरा हुआ मिलता है कि इंसान को पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती। जिससे यात्रियों को बड़ी दिक्कत होती है। ऐसे में दोनों ट्रेनों से दो-दो जनरल कोच कम कर थर्ड एसी के कोच बढ़ा दिए है। जिससे जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों की समस्या बढ़ गई है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि ट्रेनों की संरचना में बदलाव किया जा रहा है। जिस कारण जनरल कोच कम कर उनके स्थान पर थर्ड एसी कोच लगाने का कदम उठाया जा रहा है।