हापुड़ थाना सिम्भावली पुलिस व लुटेरों के बीच सोमवार की सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरे घायल हो गए। पुलिस ने घायल लुटेरों सहित चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से गाड़ी, आभूषण व कारतूस बरामद किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम ने बताया कि थाना सिम्भावली पुलिस सोमवार की सुबह वैट मोड पर चैकिंग कर रही थी कि पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस चैकिंग देख बदमाश घबरा गए। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए बदमाशों का पीछा किया, जवाबी कार्यवाही के दौरान गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायलो सहित चौर शांतिर बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान राशिद पुत्र युसु शाकिर पुत्र शाबिर द्वन्नू पुत्र आशू तथा सुहेल पुत्र आबिद है। इसे राशिद, शाकिर, टुल्लू मुठभेड में घायल हो गए। पुलिस ने शातिर बदमाशों के कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक लग्जरी गाड़ी, लूटे गए सोने के आभूषण, तीन नमचे खोखा कारतूस व एक चाकू बरामद किया है।
पूछताछ के दौरान लुटेरों ने 20 जुलाई को सिखेड़ा गांव में अपने घर जा रहे एक परिवार की महिला और पुरुष से हुई लूटपाट की एक घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। ये लुटेरे वाहनों से उतर कर अपने घरों को जाने वाली सवारियों के साथ लूटपाट करते थे। क्षेत्र के विभिन्न थानों में बदमाशों के विरुद्ध लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट के कई मुकद्दमें दर्ज है।