जनपद हापुड़ के पिलखुवा में रविवार की देर रात चंडी रोड स्थित मठमालियान तिराहा स्थित गोविंद मेडिकल स्टोर के पास बिजली के खंभों पर इंसुलेटिड वायर में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब पांच घंटे तक सप्लाई बाधित रही।
आग लगने वाली जगह पर अधिकांश कपड़े की दुकानें हैं। इसके कारण आर्यनगर, किशनगंज, मठमालियान समेत चार मोहल्ले की बिजली पांच घंटे गुल रही। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी व अंधेरा का सामना करना पड़ा।
लोगों का कहना है कि सूचना के दो घंटे बाद देरी से अवर अभियंता मौके पर पहुंचे। आरोप है कि ऊर्जा निगम का कोई भी अधिकारी शहर में नहीं रहता है। कई बार जर्जर तारों को बदलवाने की मांग की जा चुकी है। आए- दिन फाल्ट होने से आग लगती रहती है।
बिजली विभाग बिजली समस्या का समाधान कर पाने में अपने आपको असमर्थ पा रहा है तभी तो प्रयासों के बावजूद भी बिजली में तनिक भी सुधार देखने को नहीं मिल पा रहा है। जिसे लेकर लोगों में भारी रोष है।
एसडीओ प्रदीप कुमार का कहना है कि जल्द भी रिकैंप योजना के अंतर्गत जर्जर तार और खंभे बदले जाएंगे। आग लगने के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी, जिसे सही करा दिया।