जनपद हापुड़ के धौलाना में औद्योगिक क्षेत्र यूपीएसआईडीसी के फेज वन में संचालित लोहा गलाने वाली फैक्टरी पर तहसील प्रशासन ने कार्यवाही की है। बिजली के बिल का 1.26 करोड़ बकाये पर फैक्टरी को सील किया है।
नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत ने बताया औद्योगिक क्षेत्र यूपीएसआईडीसी में पवन गर्ग निवासी पंजाबी बाग दिल्ली की फेज वन के जी ब्लाक – 599 से 623 तक 12 हजार वर्ग मीटर में लोहा गलाने वाली फैक्टरी है। जिस पर पूर्व में ऊर्जा निगम का बिल बकाया था। पवन गर्ग ने अपनी कंपनी पश्चिम विहार दिल्ली के रहने वाले पवन गुप्ता को तीन साल पहले बेच दी थी।
निगम लगातार बकाया बिल को लेकर नोटिस जारी करता रहा, लेकिन कंपनी खरीदने वाले पवन गुप्ता ने बिजली का भुगतान नहीं किया, जो बढ़कर 1.76 करोड़ हो गया। निगम की सख्ती पर उसने 50 लाख रुपए जमा कराए गए। लेकिन विभाग द्वारा आरसी कटने के बाद तहसील प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए टीम गठित की। बिजली के बिल का 1.26 करोड़ बकाया होने पर तहसील प्रशासन ने मेसर्स महक मेटल प्राइवेट लिमिटेड को सील कर दिया है।