एसएसवी पीजी कॉलेज में एमए प्राईवेट द्वितीय वर्ष की मौखिक परीक्षा 25 जुलाई को होगी। जबकि एमए द्वितीय वर्ष गणित की मौखिक परीक्षा 27 जुलाई को कराई जायेगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि एमए प्राईवेट द्वितीय वर्ष अंग्रेजी के परीक्षार्थियों की मौखिक परीक्षा 25 जुलाई को होगी। काफी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
यहां छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय बहादुरगढ़, एसएसवी कॉलेज हापुड़, आरएसएस कॉलेज पिलखुवा, अंबे गर्ल्स डिग्री कॉलेज बाबूगढ़ छावनी, राजीव गांधी ग्रामीण कॉलेज मुरादपुर, आईएमआईआरसी कॉलेज गढ़, महात्मा गौतमबुद्ध कॉलेज पिलखुवा, दयावती कॉलेज ऑफ लॉ बनखंडा, इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एंड एकेडमिक स्टडीज, दीप इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन सिंभावली हापुड़ के परीक्षार्थी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि एमए गणित द्वितीय वर्ष प्राईवेट के परीक्षार्थियों की मौखिक परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित होगी। इसमें केडी कॉलेज सिंभावली, चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज गढ़, एसएसवी कॉलेज हापुड़, एकेपी कॉलेज खुर्जा, श्रीमती विमला देवी डिग्री कॉलेज बाबूगढ़ छावनी समेत 21 महाविद्यालयों के परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल होंगे। मौखिक परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं प्रथम वर्ष की अंकतालिका साथ लेकर आएं।