जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सिंभावली ब्लॉक क्षेत्र के गांव नंगलाबड़ में प्राइमरी स्कूल के बाहर खड़ा खंभा पूरी तरह से टूट चुका है, जो स्कूल की तरफ झुका हुआ है। ऊर्जा निगम की अनदेखी से स्कूल के नौनिहालों के साथ दुर्घटना हो सकती है।
भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर त्यागी ने ऊर्जा निगम के एमडी को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें उल्लेख किया है कि गांव नंगलाबड़ में वैठ- डहरा कुटी मार्ग पर एक 11 हजार (एचटी लाइन) की लाइन खींची गई थी। पिछले कई माह से एचटी लाइन का खंभा टूटा हुआ है, जो टूटने के बाद प्राइमरी स्कूल की दीवार की तरफ को झुक गया है।
ऊर्जा निगम की अनदेखी से बच्चों पर हादसे का खतरा मद्र रहा है। बच्चों के आवागमन के बीच खंभा टूटा आ रहा है। इस अनदेखी से स्कूल के नौनिहालों के साथ दुर्घटना हो सकती है।
एक्सईएन आनंद गौतम का कहना है कि संबंधित मामले में जेई को भेजकर जांच कराई जाएगी और जर्जर खंभे को ठीक कराया जाएगा।