जनपद हापुड़ में आनंद विहार बिजलीघर पर टेस्टिंग कार्य के चलते सोमवार दोपहर दिल्ली रोड और अतरपुरा बिजलीघर साढ़े 3:30 तक ठप रहे, इससे 52 हजार उपभोक्ता गर्मी से लोग तिलमिला उठे।
दिल्ली रोड और अतरपुरा बिजलीघर से आधे शहर को आपूर्ति दी जाती है। इन दोनों ही बिजलीपर को सप्लाई आनंद विहार से मिलती है।
आनंद विहार स्थित 220 केवी क्षमता के बिजलीघर में लगे 60 एमवीए के ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग शुरू की गई। जिसके चलते सप्लाई बंद कर दी गई। 3:30 घंटे तक समस्या बनी रही।
इन मोहल्लों की विद्युत सप्लाई रही प्रभावित।
मोहल्ला आर्यनगर, जवाहर गंज, त्रिवेणी गंज, गढ़ रोड, नगर पालिका छज्जपुरा, महेश पुरी, राजीव विहार, गोपीपुरा, खाई, माता मोहल्ला, कसेरठ बाजार, गंज, लज्जापुरी, गणेश पुरा, ज्ञानलोक आर्य नगर, रघुवीर गंज, फ्रीगंज रोड, रफीक नगर, नवाजी पुरा, कोटला सादात, कोटला मेवातियान, सिकंदर गेट पुराना बाजार, हापुड़ चुंगी, तगासराय, इंद्रगढ़ी, फूलगढ़ी, आवास विकास कालोनी बुलंदशहर रोड, रेलवे रोड, शिवपुरी, श्रीनगर, पटेल नगर, राजेंद्र नगर, मेरठ रोड, कसेरठ बाजार, मजीदपुरा, मोती कॉलोनी की सप्लाई गुल रही। इस तरह से बिजली कटौती को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।