जनपद हापुड़ में बारिश से कुछ राहत मिलने के बाद टमाटर के दामों में भी राहत मिली है। मंडी के हिमाचल से आने वाले टमाटर की आवक बढ़ने के साथ इसके थोक के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। मंडी में थोक में 80 रुपये प्रति किलो टमाटर बिक्री हुआ, जबकि फुटकर में अभी भी यह 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।
पिछले कई दिनों से अलग-अलग शहरों में टमाटर की कीमतों में कई गुना उछाल आया है। इसकी वजह से आम आदमी के किचन का बजट बिगड़ गया।
पिछले दस दिनों से टमाटर के भावों में जबरदस्त इजाफा हुआ था। ऐसे में गृहणियां अभी भी इससे दूरी बनाए हुए हैं।
हापुड़ की पॉश कालोनियों में इसके दाम 240 रुपये किलो तक पहुंच गए थे। दरअसल, हिमाचल में हुई भारी बारिश के कारण यहां की सड़कों को भारी नुकसान हुआ था। जिसके बाद से यहां के टमाटर की बाजार में आवक बंद हो गई थी। यह स्थिति टमाटर के भाव बढ़ाने का कारण रही थी।
मंडी में भी टमाटर के भाव 200 रुपये तक पहुंच गए थे। लेकिन अब मंडी में हिमाचल का टमाटर पहुंचना शुरू हो गया है। सोमवार को मंडी में इस टमाटर का दाम 80 रुपये प्रति किलो रहा। जबकि बंगलुरु से आने वाले टमाटर के दाम 140 रुपये किलो रहे। कुल मिलाकर अब आवक भी बढ़ने लगी है और टमाटर के दाम भी नीचे आने शुरू हो गए हैं।
अध्यक्ष मंडी आढ़ती एसोसिएशन ब्रिजेश त्यागी- ने बताया की टमाटर की आवक मंडी में बढ़ रही है, दाम भी लगातार गिर रहे हैं। अब पहले जैसी स्थिति नहीं है। जल्दी हो टमाटर के दाम सामान्य स्थिति में पहुंच जाएंगे।