जनपद हापुड़ में कांवड़ यात्रा के कारण पिछले दस दिन से बंद बसों का संचालन सोमवार से शुरू हो गया है। ये यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। लोकल सहित अन्य मार्गों पर भी बसों का संचालन बहाल होने से यात्रियों को राहत मिली।
रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, रामपुर, किठौर, मोदीनगर मार्ग सहित विभिन्न मार्गों पर 97 बसों का संचालन होता है, जिससे डिपो को रोजाना लाखों रुपये की आय होती है। लेकिन कांवड़ यात्रा के चलते रूट डायवर्जन के कारण किठौर, मोदीनगर मार्ग सहित लंबी दूरी के मार्ग पर बसों का संचालन बंद हो गया था।
वहीं कांवड़ियों की सुविधा के लिए हरिद्वार मार्ग पर करीब 50 बसों का संचालन होने से अन्य मार्गों पर बसों की किल्लत हो गई थी। सोमवार से सभी मार्गों पर बसों का संचालन सामान्य हो गया।
चार दिनों तक रुट डायवर्जन और वन-वे होने से आवगमन करने वालों को परेशानी हो रही थी। रुट डायवर्जन खत्म होने के बाद सड़कों पर वाहन फिर से दौड़ने लगे है। अब यात्रियों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि सोमवार से सभी मार्गों पर बसों का संचालन बहाल कर दिया गया, यात्रियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।