जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में बारिश के कारण सड़कों और अंडरपास में पानी भरने से आवागमन में मुश्किल हो रही हैं। वहीं गढ़ नगर में पुरानी खंडहर इमरात ढह गई, लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ।
पिछले एक सप्ताह से रोजाना हो रही बारिश ने क्षेत्र के लोगों की मुश्किल बढ़ा दी हैं। गांव मोहम्मदपुर खुडलिया के हरोड़ा मोड पर आवागमन सुचारू बनाने के लिए अंडरपास बना हुआ है, लेकिन पानी की निकासी की सुविधा न होने के चलते बारिश का पानी अंडरपास और सर्विस रोड पर भर जाता है। अंडरपास में जलभराव होने से ग्रामीण व राहगीर परेशान है।
पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के चलते कई दिनों से अंडरपास में पानी भरा हुआ है। जिससे सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है। अंडरपास में बारिश से जलभराव हो गया। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन सवार गिरने से बच रहे है।
जलभराव से तेज गति से गुजर रहे वाहनों ने लोगों को तर कर दिया। लोगों ने जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान देवेंद्र का कहना है कि शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही।
वहीं गढ़ के बाजार में स्थित पुरानी फल मंडी में दशकों पुरानी जर्जर इमारत स्थित है। जिसके बाहर लवली यादव चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। बुधवार की देर शाम बारिश के चलते खंडहर इमारत का काफी हिस्सा गिर गया। जिस समय हादसा हुआ वहां पर कई लोग बैठ कर चाय पी रहे थे, जो मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बचे।