जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर खादर क्षेत्र में स्थित गुरु विश्राम वृद्ध आश्रम के प्रबंधन समिति के पदाधिकारी ने जर्मनी के सांसद से भेंट की।
जहां उन्होंने खादर में स्थित गुरु श्राम आश्रम को लेकर वृद्धों के बारे में चर्चा की, इस दौरान जर्मन के सांसद ने वृद्धों की सेवा का संकल्प लिया।
शीओस (संत हरदयाल एजुकेशनल एंड ऑर्फेस वेलफेयर सोसाइटी) द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम के निदेशक सौरभ भगत को जर्मनी के सांसद राहुल कुमार ने 14 सितंबर को अपने देश जर्मनी में आने का निमंत्रण दिया था।
जिस पर सौरभ भगत ने भारत के मूल के प्रथम जर्मन सांसद राहुल कुमार से भेंट की। जहां उन्होंने खादर में स्थित वृद्ध आश्रम के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में पांच सौ की संख्या में वृद्ध मौजूद है, जिनकी सेवा की जा रही है। कई ऐसे वृद्ध है, जिनका कोई परिजन नहीं है।
इसलिए वृद्ध आश्रम में उनकी सेवा कराई जाती है, साथ ही वहां पर उनके खाने की व्यवस्था से लेकर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है।
इस दौरान सासंद ने कहा कि खादर में स्थित वृद्ध आश्रम में पहुंचकर मदद करेंगे और वृद्धाश्रम को विभिन्न तकनीकियों से लैस कराकर उनकी मदद कराई जाएगी।