जे एम एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में मेगा रोजगार मेला 2023 का आयोजन किया गया।
माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी के नेतृत्व में सभी जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन कराया जा रहा है।
इस अवसर पर लोकप्रिय सांसद मा. राजेंद्र अग्रवाल जी मुख्य अतिथि तथा विधायक विजयपाल आढ़ती जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दस-पंद्रह छात्रों को सांसद जी द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।
हापुड़ व एनसीआर के लगभग 2500 -3000 विद्यार्थियों को इस मेगा रोजगार मेला -2023 में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा योग्यता व रुचि के आधार पर 650 छात्रों का चयन किया गया है। इंटरव्यू पैनल में कंपनियों के हेड एचआर उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों का प्रस्तुति, ग्रुप डिस्कशन व संप्रेक्षण के आधार पर सलेक्शन किया।
जे एम एस कॉलेज के प्रबंधक महोदय डॉ आयुष सिंघल जी ने कहा कि वे विद्यार्थियों के लिए अनेक रोजगार के अवसर दिलाना उनकी प्राथमिकता है। कॉलेज के सचिव डॉ रोहन सिंघल जी ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों के आर्थिक विकास पर ध्यान दिया जाता है, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो। इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ संजीव के साथ सभी फैकल्टी स्टाफ उपस्थित रहे।