जनपद हापुड़ में बारिश से पहाड़ों के अलावा मैदानी इलाकों में भी परेशानी बढ़ने लगी है। जगह-जगह रेलवे लाइनों पर पानी भर जाने से ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है और रफ्तार धीमी हो गई है। मंगलवार को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से पहुंची।
बारिश से अंबाला रेलवे मंडल में रेलवे लाइन डूब जाने के कारण सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस मंगलवार को भी रद्द रही। जबकि बनारस से नई दिल्ली के बीच चलने वाली कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अप-डाउन पांच घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस व रक्सौल से आनंद विहार के बीच चलने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, डिबरूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटा, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू एक्सप्रेस आधा घंटा की देरी से आई।
इसके अलावा आला हजरत, मेरठ खुर्जा पैसेंजर ट्रेन में अपने निर्धारित समय से देरी से आई। ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही अपना समय बिताना पड़ा। ट्रेनों के विलंब होने से यात्री परेशान हैं। लगातार बारिश होने के कारण यात्रियों के लिए ट्रेनों का सफर मुसीबत बन रहा है। ट्रेन अधिक विलंब के कारण यात्रियों को साधन के लिए भटकना पड़ रहा है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि मौसम के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है।