जनपद हापुड़ के पिलखुवा में मसूरी बिजली घर के अंतर्गत आने वाले पांच हजार से अधिक घरों की बिजली 14 घंटे गुल रही। बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सोमवार की रात 12 बजे बारिश के चलते मसूरी बिजली घर के ढबारसी फीडर की वीसीबी मशीन फुंक गई। वीसीबी फुंकने के कारण सप्लाई बाधित रही। जिसके चलते ढबारसी, मसौता, समयपुर, बडायला, मुबारकपुर और आकलपुर गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। फीडर के अंतर्गत छह गांवों के करीब पांच हजार से अधिक घरों में रात भर अंधेरा छाया रहा।
बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण उपभोक्ताओं को रात अंधेरे में काटनी पड़ी। साथ ही लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश होने के कारण गर्मी से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मंगलवार उपरांत दो बजे खराब मशीन को सही करा बिजली आपूर्ति को सुचारू किया गया।
मसूरी बिजलीघर के अवर अभियंता रामानंद सागर ने बताया कि वीसीबी फुंकने के कारण सोमवार की रात 12 बजे सप्लाई बाधित रही। मंगलवार दोपहर दो बजे वीसीबी को सही कराकर आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।