जनपद हापुड़ में कांवड यात्रा के कारण जिला प्रशासन ने 12 से 14 जुलाई तक कक्षा एक से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों का अवकाश घोषित किया है। 15 को महाशिवरात्रि व 16 को रविवार के कारण पांच दिन तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी।
एक ओर बारिश से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है। वहीं कांवड़ मेले के चलते सड़कों पर लगातार बन रही अव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला जारी किया है। प्रशासन ने एक से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को 12 से 14 जुलाई तक बंद रखने की घोषणा की है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। 15 को महाशिवरात्रि व 16 को रविवार होने के कारण पांच दिन तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर अधिकतर कांवड़िये शिवालयों की तरफ बढ़ने लगे हैं। ऐसे में सड़कों पर कोई हादसा न हो इसके लिए वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। इसको देखते हुए 12 से 14 जुलाई तक सभी स्कूलों का अवकाश घोषित किया है।