हापुड़। आज से नवरात्रि शुरू हैं। ऐसे में मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। एसपी ने जनपद के प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का प्लान तैयार कर लिया है।
सुरक्षा की दृष्टि से जिले को एक सुपर जोन व तीन जोन में बांटा गया है। जबकि 10 सेक्टर भी बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए प्रत्येक मंदिर पर पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा के लिए 1500 सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं।
जबकि प्रमुख मंदिरों के आसपास ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। सुरक्षा हेतु खुफिया विभाग की निगरानी करेगा। साथ ही सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मी डयूटी करेंगे। इस दौरान छेड़छाड़ जैसी घटनाएं रोकने के लिए भी महिला पुलिस कर्मी तैनात रहेंगी।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।
नवरात्रि को लेकर बाजारों में भी खरीदारी शुरू हो गई है। नगर के गोल मार्केट, कोठी गेट, रेलवे रोड पर नवरात्र से पूर्व दुकानों पर भीड़ दिखी। नवरात्रि के चलते महिलाओं ने जमकर पूजन सामग्री की खरीदारी की।
माता की मूर्ति, चुनरी, पानी वाला नारियल आदि खरीदा गया। कुल मिलाकर पूजा सामग्री की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखने को मिली। ब्रिकी बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे।