गढ़मुक्तेश्वर के जनपद अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल समेत गंगा पार के अन्य जिलों के शिवभक्त ब्रजघाट से गंगाजल लेकर सावन माह के प्रत्येक सोमवार को अपने-अपने क्षेत्रों में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते हैं। जिसे लेकर शुक्रवार(आज) से गंगानगरी में आना शुरू कर देंगे।
ऐसे में एसपी ने ब्रजघाट में निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने ब्रजघाट क्षेत्र का दौरा कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिवभक्तों के आगमन को लेकर ब्रजघाट के दुकानदारों समेत ढाबा संचालकों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। दुकानों पर कांवड़, भगवा वस्त्र, खिलौने समेत कांवड़ यात्रा से जुड़ा अन्य सामान सजा लिया गया है।
इसके अलावा पालिका स्तर से भी नावों, गोताखोरों समेत मुख्य स्नानघाट पर बेरिकेडिंग की व्यवस्था करा दी है। बुधवार की रात एसपी अभिषेक वर्मा अधीनस्थों के साथ ब्रजघाट पहुंचे। जिन्होंने कांवड़ मार्ग, गंगा के स्नानघाट का निरीक्षण किया।
एसपी ने वाहनों को केवल पार्किंग स्थल पर खड़ा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया। शिवभक्तों के आगमन को लेकर पुलिस प्रसाशन पूरी तरह अलर्ट है। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि श्रावण माह के पहले सोमवार और उसके बाद 15 जुलाई को शिवरात्रि व 17 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार होने के चलते 17 जुलाई की रात तक हाईवे पर भारी वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा। इसके अलावा कांवड़ियों की तरफ वाले रास्ते पर वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। शिवभक्तों के लिए पूरी तैयारियां कर ली है। किसी भी भक्त को कोई परेशानी नहीं होगी।