जनपद हापुड़ में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली लेकिन शहर की प्रमुख सड़कों और कॉलोनियो में जलभराव हो गया। इससे लोगों का आवागमन बाधित हुआ। बारिश से नगर की सड़कों व गली-मोहल्लों में जलभराव हो गया।
पिछले चार दिन से तल्ख धूप और उमस से लोगों का हाल बेहाल था लेकिन गुरुवार सुबह मौसम अचानक बदल गया। आसमान में काले बादल छा गए। इसी के साथ सुबह सात बजे तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलती रही, जिससे मौसम में ठंडक बन गई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। जिलेभर में झमाझम बारिश से लोग खुश हो गए
करीब तीन घंटे रुक रुककर हो रही बारिश से नगर पालिका नाले की सफाई की पोल खाल दी। नाले ओवर फ्लो हो गए। बारिश में नालियों के अटे होने के कारण कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। शहर की प्रमुख सड़कों और कोलोनियों में पानी भर गया। कई जगह तो लोगों के घरों और दुकानों में पानी जमा हो गया ।