जनपद हापुड़ में पिछले पांच दिन से निरस्त चल रही नौचंदी व काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का बुधवार से संचालन शुरू हो गया। मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन आज से शुरू हो जाएगा ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
मुरादाबाद मंडल के अलगावान रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते नौ अपडाउन ट्रेनों का संचालन 30 जून से चार जुलाई तक के लिए निरस्त किया गया था।
इसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुककर चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ व राज्यरानी एक्सप्रेस भी शामिल रहीं। तीनों ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को परेशान होना पड़ा, इन मार्गों पर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों का बोझ बढ़ गया। धक्कामुक्की के बीच यात्रियों को सफर करना पड़ा।
ट्रेन निरस्त होने से यात्रियों की आफत बढ गई थी। रोजाना आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन नौचंदी व काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि बुधवार से नौचंदी व काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पटरी पर लौट आई। जबकि मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस बृहस्पतिवार से बहाल हो जाएगी।