जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पुरानी रंजिश को लेकर सिंभावली के गांव हरौड़ा के युवकों का गढ़ के गांव अठसैनी में एक युवक से विवाद हो गया। कुछ ही देर में आपस में लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट के दौरान धारदार हथियार से दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गढ़ के गांव अठसैनी निवासी असलम ने बताया कि वह गढ- सिंभावली मार्ग पर ऑटो चलाता है। कुछ समय पहले उसने हरौड़ा के एक युवक को ऑटो में बैठाकर हरौड़ा गांव में छोड़ा था। जिससे किराया मांगा तो उसने इन्कार कर दिया। जिसको लेकर विवाद हो गया था, लेकिन समझौता के बाद मामला शांत हो गया।
पीड़ित ने बताया कि ईद वाले दिन हरौड़ा निवासी कुछ युवकों ने रास्ते में रोक कर अभद्रता की थी। इस संबंध में सिंभावली थाने में तहरीर दी थी। मंगलवार की दोपहर वह अपने घर पर मौजूद था, इसी बीच हरौड़ा के समयदीन, जीशान, अरमान समेत अन्य लोग घर में लाठी डंडे, धारदार हथियार और ईंट लेकर घर में घुस गए और पीटना शुरु कर दिया।
शोर मचाने पर अठसैनी के युवकों ने भी लाठी डंडों से हरौड़ा के युवकों को पीटना शुरु कर दिया। जिसमें दोनों पक्षों के दस लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया और सभी आरोपियों को कोतवाली लेकर पहुंची।
गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि दोनों पक्षों में घायल हुए युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, मामले की जांच की जा रही है, सख्त कार्यवाही की जाएगी।