जनपद हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोती कॉलोनी में सेवानिवृत्त रेलवे अधीक्षक के मकान से चोर लाखों की नकदी और गहने चोरी कर ले गए। मंगलवार शाम परिवार वापस लौटा तो उन्हें चोरी का पता चला। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
मोती कॉलोनी निवासी श्रीराम चरण रेलवे में कार्यालय अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं। वे यहां अपने पुत्र, पुत्र वधु और तीन बच्चों के साथ रहते हैं। 25 अप्रैल को वह पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव सिपैरा गए थे। यहां उनकी जमीन है, जिसमें धान की रोपाई करनी थी।
इस कार्य को समाप्त करने के बाद वे मंगलवार शाम हापुड़ लौटे तो उनके होश उड़ गए। मकान के ताले टूटे पड़े थे, और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। शातिर चोरों ने आराम से घर को खंगाल लिया। शातिर चोरों ने मकान से लाखों की नकदी और गहने चोरी कर हाथ साफ किया है।
रोचक बात है कि चोर मुख्य गेट का ताला खोलकर अंदर घुसे और जाते समय मुख्य गेट के ताले दोबारा लगाकर चले गए, जिससे किसी को चोरी के बारे में पता न चले। जिसके बाद रेलवे अधीक्षक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश का कहना है कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।