जनपद हापुड़ में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। अतिरिक्त दहेज न देने पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को जिंदा जलाने की कोशिश की। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मोहल्ला मजीदपुरा निवासी रहीसुद्दीन ने बताया कि 28 अप्रैल 2019 को उसकी पुत्री रेशमा व रुबीना का निकाह जिला बुलंदशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के गांव चंदियाना के जाहिद व वाहिद के साथ हुआ। निकाह में उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार खर्च किया था। लेकिन इसके बावजूद आरोपी अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये व कार की मांग को लेकर परेशान कर रहे थे।
दो वर्ष पहले उसने ब्याज पर एक लाख रुपये उधार लेकर उन्हें दे दिए, लेकिन आरोपी नहीं माने। जब मायके वाले नहीं दे पाए तो विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसके बाद तीन सितंबर 2021 को आरोपियों ने कार की मांग कर ससुराल पक्ष ने पुत्रियों के साथ मारपीट की। जिसके बाद जिंदा जलाने का प्रयास किया। आग को देखकर जब शोर मचाया तो आसपास के पडोसी लोग मौके पर इकठा हो गए और किसी तरह दोनों को बचा लिया।
चार जनवरी 2023 को रुबीना ने एक पुत्री को जन्म दिया। इस पर आरोपित दोनों पुत्रियों को कार से हापुड़ लेकर पहुंचे और उन्हें तहसील चौराहे पर चलती कार से नीचे फेंककर फरार हो गए।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले ससुराल पक्ष के जाहिद, वाहिद, यासीन, ताहिरा, सायदा, माजिद, जैद, शाहीन, सोनू, आयशा और शाहबान के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।