जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सावन मास के पहले दिन मंगलवार को हापुड़ और अमरोहा एसपी ने गंगानगरी ब्रजघाट पहुंचकर कांवडियों की सुरक्षा समेत यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक की। बैठक के बाद गंगा का निरीक्षण कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
श्रावण मास में कांवड़ भरने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा और अमरोहा एसपी आदित्या लांग्हे ने हाईवे पर यातायात व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। हापुड़ एसपी ने बताया कि सावन माह के प्रथम सोमवार को जलाभिषेक के लिए मुरादाबाद, अमरोहा समेत अन्य जनपदों के शिवभक्तों का आगमन शुक्रवार से शुरू हो जाएगा।
जिसको लेकर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए कई स्थानों पर पुलिस की तैनाती रहेगी। जिससे छोटे वाहन जाम में न फंसे और कांवड़ियों के लिए आरक्षित मार्ग पर कोई वाहन प्रवेश न कर सके।
जिसके बाद हापुड़ और अमरोहा के एसपी ने गंगा तट पर पहुंचकर घाटों का भ्रमण किया और बैरिकेडिंग, गोताखोर, नाविकों की सुविधा देखी। पीएसी वाहिनी समेत गोताखोरों से वार्ता कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। हापुड़ एसपी ने कहा कि गंगा के उस पार कोई भी श्रद्धालु नहीं जाएगा, यदि कोई नाविक किसी भी श्रद्धालु या कांवड़ियों को लेकर जाता है, तो कार्यवाही की जाएगी।
एसपी ने कहा कि कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। कांवड़ियों के लिए पुलिस द्वारा पिकेट भी लगाई जाएंगी। साथ ही डायल 112 पुलिस भी तैनात रहेगी, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।