जनपद हापुड़ में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी विभागों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। लेकिन इस बार कांवड़ियों की अधिक भीड़ को देखते हुए इनकी सुरक्षा भी कड़ी चुनौती होगी।
जनपद में तैनात 1726 पुलिसकर्मियों को शिवभक्तों की सुरक्षा में तैनात किया गया है। इसके अलावा जिले में 19 अस्थाई चौकियां बनाई गई है। हर साल शिवभक्तों की भीड़ उमड़कर आती है। इस बार भी हरिद्वार व ब्रजघाट से लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ उठाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे हैं। जबकि इससे भी अधिक संख्या में शिवभक्त विभिन्न मार्गों से होते हुए गंतव्य को रवाना होते हैं।
एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान हाईवे पर रूट डायवर्जन के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। हालांकि यह कब से कब तक लागू रहेगा, यह कांवडिय़ों की संख्या पर निर्भर करेगा। यातायात व्यवस्था के लिए करीब 500 यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
जबकि जनपद के विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मी किसी न किसी रूप में कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा में रहेंगे। कांवड़ मार्गों और शिविरों में सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी। जबकि चार रूटों पर 19 अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाएंगी, जहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी।
आठ आठ किलोमीटर के दायरे में गरुड़ वाहिनी तैनात रहेगी। सभी पुलिसकर्मी वायरलैस सेट के जरिए आपस में संपर्क में रहेंगे। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तुरंत पुलिस बल को मौके पर पहुंचा दिया जाएगा। आने वाले शिवभक्तों के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। किसी भी शिवभक्त को कोई परेशानी नहीं होगी।