जनपद हापुड़ में नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस की एक बोगी के ब्रेक जाम होने से धुआं उठने लगा। ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हापुड़ रेलवे के स्टेशन के समीप ट्रेन को रोककर ब्रेक की मरम्मत कर ट्रेन को रवाना किया गया।
सोमवार को नई दिल्ली से चलकर राजधानी एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ जा रही थी। जैसे ही ट्रेन दोपहर 12.30 बजे हापुड़ पहुंची तो ट्रेन की एक बोगी के ब्रेक में लगी रबड़ जलने से धुंआ उठने लगा और वैक्यूम ब्रेक जाम हो गया। ट्रेन चालक ने धुआं बढ़ता देख रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन को रेलवे लाइन पर रोक दिया।
धुआं उठता देख और ट्रेन के अचानक रुक जाने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के रुकते ही बोगी में सवार यात्री ट्रेन से उतरकर रेलवे लाइन पर आ गए। ट्रेन में सवार कर्मचारी और आरपीएफ के जवान भी बोगी पर पहुंचे। जहां कर्मचारियों ने ब्रेक में लगी रबड़ को बदलकर ब्रेक व पहिए को ठीक किया। और ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि ब्रेक जाम होने के कारण ट्रेन में थोड़ा धुआं निकला था, जिसे कर्मचारी ने ठीक कर दिया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।