जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में 15वें वित्त से होने वाले विकास कार्यों में नगर की पथ प्रकाश व्यवस्था को सुधारने के लिए 175 एलईडी लाइटें लगाने का डीएम स्तर से प्रस्ताव पास हो गया है। गंगा नगरी को रोशन करने जितनी लाइटें नहीं मिल पायी है। अभी और लाइटों की आवश्यकता पड़ेगी।
नगर पालिका ईओ मुक्ता कुमारी सिंह ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था को सुधारने के लिए 175 एलईडी लाइटों का प्रस्ताव भेजा था। जिसको जिलाधिकारी ने हरी झंडी दे दी है। ईओ ने बताया कि प्रस्ताव पास हो गया है। 26 जून को पथ प्रकाश के लिए लगने वाली लाइटों का टेंडर जारी हो गया है।
टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और नगर में लाइट लगनी शुरू होंगी। नगर में आवश्यक स्थानों पर लाइटों को लगाया जाएगा। जिससे जिन स्थानों पर अंधेरा पसरा रहता है, वहां पर रोशनी हो सके। करीब साढ़े नौ लाख रुपये की एलईडी लाइटें लगेंगी।
पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी ने कहा कि पथ प्रकाश व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पालिका स्तर से टेंडर निकाले जाएंगे।जल्द ही गंगानगरी को एलईडी व सोलर लाइटों से जगमगाएंगे। जितनी आवश्यकता होगी उसके अनुसार टेंडर जारी कर लाइटे लगवाईं जाएंगी।