जनपद हापुड़ में कांवड़ यात्रा को लेकर रोडवेज डिपो ने भी तैयारी शुरू कर दी है। शिवभक्तों को हरिद्वार तक पहुंचाने के लिए प्रथम चरण में तीस बसों को आरक्षित किया गया।
शिवभक्तों को हरिद्वार तक जाने के लिए बसों की कमी नहीं। होगी इसके लिए डिपो द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। हरिद्वार तक पहुंचाने के लिए प्रथम चरण में तीस बस लगाई जाएगी। जरूरत पड़ने पर अन्य रूटों पर चलने वाली बसों को भी हरिद्वार रूट पर चलाने की तैयारी है। हरिद्वार तक पहुंचाने के लिए किसी भी भक्त को बसों की परेशानी नहीं होगी।
इस संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक ने बताया कि डिपो द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। शिवभक्तों को हरिद्वार तक पहुंचने में बसों की कमी न झेलनी पड़े इसके लिए चालक और परिचालकों को निर्देशित किया जा चुका है।