जनपद हापुड़ में राजीव विहार में बंदरों के तारों पर झूलने से हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हो गया। 11 केवी के साथ ही 33 केवी की लाइन भी ट्रिप हो गई। इससे दिल्ली रोड बिजलीघर के चार फीडर बंद हो गए। ऐसे में 32 मोहल्लों की आपूर्ति ठप रही।
दिल्ली रोड बिजलीघर के आठ फीडर हैं, जिनसे आधे शहर में बिजली आपूर्ति दी जाती है। बंदरों के तारों पर झूलने से हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हो गया। जिससे दिल्ली रोड बिजलीघर के चार फीडर बंद हो गए। तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही।
बीते एक सप्ताह से यह बिजलीघर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। एक सप्ताह के अंदर तीन बार लोगों ने बिजली का संकट झेला है। बुधवार को फिर फाल्ट के कारण 32 मोहल्लों की आपूर्ति प्रभावित हो गई।
सुबह करीब साढ़े 9 बजे फाल्ट हुआ। 20 मिनट के अंदर पता चल गया कि फाल्ट कहां है। बिजलीघर से ट्रांसमिशन के बड़े बिजलीघर में आपूर्ति चालू करने के संबंध में फोन किया गया लेकिन, वहां से पहले लाइन की पेट्रोलिंग करा लेने का जवाब मिला। लाइनमैनों ने पेट्रोलिंग की, इसमें सब कुछ ठीक मिला। फिर भी लाइन नहीं जोड़ी गई।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार- ने बताया की हाईटेंशन लाइन में फाल्ट के कारण दिल्ली रोड के फीडर बंद रहे। फाल्ट को दुरुस्त कर प्रभावित मोहल्लों की आपूर्ति चालू करा दी गई है। शिकायतों के तत्काल निस्तारण के आदेश दिए गए हैं।