जनपद हापुड़ के पिलखुवा में चेक बुक प्राप्त होने से 16 दिन पहले ही चेक के माध्यम से बैंक खाता से 50 हजार रूपये की धनराशि निकालने का मामला सामने आया है।
गालंद गांव निवासी सुशीला देवी ने बताया कि उसका गांव स्थित एक बैंक में खाता है। आरोप है कि गत 22 मई को बिना चेक प्राप्त किये ही एक व्यक्ति ने उसके खाता से 50 हजार रूपये की धनराशि निकाल ली। जबकि उसने बैंक ने 7 जून को चेक बुक प्राप्त की है।
पीड़ित महिला ने 16 दिन पहले ही चेक के माध्यम से बैंक खाता से 50 हजार रूपये की धनराशि बैंक कर्मियों की सांठगांठ से रूपये निकलने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर पुलिस से गुहार लगाई है।