जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में शनिवार को बाइक सवार बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दस हजार का ईनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गढ़ी नहर के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाईक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया, दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि घायल बदमाश हापुड़ के जोगीपुरा निवासी अमित उर्फ मोहित उर्फ दिल्ली है।
उस पर हाफिजपुर थाने से 10 हजार का इनाम घोषित है। उस पर अलग अलग थानों में 30 मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद की है। उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है।