जनपद हापुड़ में रेलवे लाइन पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए मरम्मत कार्य चल रहा है। मरम्मत कार्य के कारण ट्रेनों की बिगड़ी चाल ने यात्रियों की आफत बढ़ा दी हैं। दस से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से स्टेशन पहुंची। यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करना पड़ा।
लाइन पर मरम्मत कार्य कारण ट्रेनों की चाल पूरी तरह बिगड़ चुकी है। घंटो देरी से पहुंची रही है। इस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक तो ट्रेनों की लेटलतीफी ऊपर से गर्मी से परेशान यात्री बार- बार इंक्वायरी पहुंचकर ट्रेनों के आगमन की जानकारी लेते रहे। लेकिन लेटलतीफी सुनकर मायूस लौट जाते।
प्रतापगढ़ से पुरानी दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस तीन घंटा, मुरादाबाद से चलकर गाजियाबाद जाने वाली मेमू एक्सप्रेस एक घंटा, ऊधमपुर से सूबेदारगंज जाने वाली स्पेशल ट्रेन चार घंटा, बनारस से दिल्ली जाने वाली कांशी विश्वनाथ पांच घंटा लेट रही।
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर लाइन पर मरम्मत कार्य कारण ट्रेने घंटों की देरी से चल रहीं हैं।